बिग ब्रेकिंग : सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन पर सवार होते समय असंतुलित होकर महिला गिरी गम्भीर रूप से घायल, दोनों पैर क्षतिग्रस्त
चितबड़ागांव : बलिया-वाराणसी रेलखंड पर स्थित चितबड़ागांव रेलवे स्टेशन पर सारनाथ एक्सप्रेस पर सवार होते समय असंतुलित होकर एक महिला गिर पड़ी। हादसे में महिला का दोनों पैर क्षतिग्रस्त हो गया है। गंभीरावस्था में महिला को अस्पताल पहुंचाया गया है। बताया जा रहा है कि चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के फिरोजपुर निवासी नूरजहां (58) मंगलवार की सुबह चितबड़ागांव स्टेशन पर अप सारनाथ एक्सप्रेस पर सवार हो रही थी, तभी असंतुलि होकर गिर पड़ी। पैर कटने की वजह से नूरजहां की स्थिति गंभीर बताई जा रही है ।
रिपोर्ट अतुल कुमार तिवारी
No comments