रविदास जयंती पर गाजा बाजा के साथ निकला शोभायात्रा का जुलूस
रेवती (बलिया) । स्थानीय पशु चिकित्सालय स्थित संत रविदास मंदिर से रविदास जी की शोभायात्रा का जुलूस आयोजन समिति के बिहारी जी लेखपाल, विजेंद्र कुमार, अनिल कुमार, मुद्रिका राम, मुलायम, मंटू भारती, अखिलेश भारती आदि के नेतृत्व में गाजा बाजा के साथ निकला। थाना, बड़ी बाजार,बीज गोदाम, उत्तर टोला, बिचलागढ, रामलीला मैदान के रास्ते देर सायं अपने निर्धारित स्थान रविदास मंदिर पर पहुंचा । आकर्षक झांकियों के बीच डीजे की धुन पर युवा डांस तथा बड़े बुजुर्ग भजन कीर्तन करते हुए चल रहे थे। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इस दौरान नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय, भाजपा नेता अभिज्ञान तिवारी,राणा योगेन्द्र विक्रम सिंह "मांडलू", मुकेश पांडेय, समाजसेवी पप्पू पांडेय, मदन भारती, छोटेलाल, मंजूर आलम आदि की सहभागिता रही। शांति व्यवस्था के लिए रेवती थाना के एस आई प्रभाकर शुक्ला सहित आधा दर्जन से अधिक पुलिस कांस्टेबल मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments