Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया में सिपाही के घर का ताला तोड़ लाखों रुपये का सामान समेट ले गए चोर

 


बलिया। शहर के गोपालनगर कालोनी में मंगलवार को चोरों ने सिपाही के घर का ताला तोड़ लाखों रुपये का सामान समेट ले गये। इसकी जानकारी होने के बाद लोगों में खलबली मच गयी। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर सुराग लगाने का प्रयास किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी।

 हल्दी थाना के नेमछपरा निवासी सुरेश तिवारी उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर चंदौली जनपद में तैनात हैं। उनका शहर के गोपालनगर कालोनी में मकान है। मंगलवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे सुरेश की पत्नी ममता व बेटी शिवांगी घर में ताला बंद कर सब्जी खरीदने चली गयीं। इसी बीच मौका पाकर पहुंचे चोर ताला तोड़कर मकान के अंदर दाखिल हो गये। कुछ देर बाद किसी पड़ोसी की नजर खुले गेट व टूटे ताले पर पड़ी तो उन्होंने मामले से सुरेश की पत्नी व बेटी को अवगत कराया। सूचना मिलते ही दोनों घर पहुंच गयीं। उनका कहना है कि कमरें में मौजूद बेड के अंदर रखी चाबी निकालकर चोर आलमारी को खोल लिया तथा उसमें मौजूद करीब 40 हजार रुपये नगद, सोने-चांदी के गहने आदि समेट ले गये। सूटकेश व अन्य जगहों पर रखे गये कीमती सामानों को लेकर चोर फरार हो गये। घटना की जानकारी होते ही लोगों की भीड़ जुट गयी। आशंका व्यक्त की जा रही है कि इस घटना के पीछे किसी जानने वाले का ही हाथ हो सकता है। फिलहाल दिन में हुई चोरी की घटना से कालोनी के लोगों में दहशत है।


By- Dhiraj Singh

No comments