नगर पंचायत कार्यालय पर माले कार्यकर्ताओ ने दिया एक दिवसीय धारना
मनियर, बलिया । नगर पंचायत में विभिन्न समस्याओं की मांगो को लेकर शुक्रवार को भाकपा माले मनियर इकाई के कार्यकर्ताओं ने नगर पंचायत कार्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। उप जिलाधिकारी बांसडीह को संबोधित ज्ञापन ई ओ मनियर अनिल कुमार को सौपा। ज्ञापन के माध्यम से मांग है कि कई महिनों से वार्ड नं तीन देवापुर मुख्य मार्ग को उजाड़ बोल्डर डाल कर छोड़ दिया गया। जिससे आमजन को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहाहै। जिसको तत्काल बनाने, वार्ड नं एक व दो से होते हुए बस स्टैंड तक मानक के अनुसार बनाने, चांदुपाकड़ से अस्पताल होते हुए जर्जर सड़क को बनाने, नगर पंचायत कार्यालय पर ईओ व बाबू के साथ साथ अध्यक्ष को कार्यालय पर प्रतिदिन बैठने की गारंटी देने, गली मोहल्ले की नालिया की समय समय पर सफाई की व्यवस्था, जर्जर विद्युत पोल व तार बदलना, गरीबों का राशन कार्ड में कटे यूनिट को जोड़ा जाय, छूटे हुए गरीबों को प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराने, वार्ड नं तीन में नाला जाम की पानी की निकासी की व्यवस्था, वार्ड नं एक में बिजली विभाग द्वारा एलान ट्रांसफार्मर लगाकर विद्युत आपूर्ति बहाल हो तथा कर्मचारियों का रूका तीन माह का वेतन भुगतान संबंधित मांगें रही।ई ओ मनियर ने कहा कि आप की मांग जायजा है आप की मांग को लगभग पन्द्रह दिनो पुरा कर दिया जायेगा व टुटी सड़क को कार्य तुरन्त शुरू करा दिया जायेगा । इस मौके पर सेन्ट्रल कमेटी सदस्य भाकपा माले श्रीराम चौधरी, जिला सचिव लाल साहब,बसंत कुमार उर्फ मुन्नी सिंह, भागवत बिंद, लिलावती देवी, रेखा पासवान, भोला पासवान, दिनेश राजभर, नागेन्द्र कुमार, राजन, अशोक राम रहे। अध्यक्षता रामनाथ राजभर संचालन वशिष्ठ राजभर ने किया।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments