Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

भाजपा नेता ने गड़वार एसएचओ पर लगाए गंभीर आरोप,आत्मदाह करने की दी चेतावनी




गड़वार (बलिया) स्थानीय कस्बा निवासी भाजपा नेता एवं शक्ति केन्द्र प्रभारी मन्नू सिंह ने प्रभारी निरीक्षक के खिलाफ प्रताणित किए जाने का आरोप लगाते हुए आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। मन्नु सिंह ने बताया कि बीते मंगलवार को स्थानीय कस्बा के एक लाज में संदिग्ध परिस्थितियों में खून से लथपथ बाराबांध निवासी युवक सुमित का शव मिला था । इस पर आक्रोशित होकर मृत युवक के स्वजनों एवं ग्रामीणों द्वारा थाना चौराहे पर जाम लगा दिया गया था। मन्नु सिंह ने बताया कि वह प्रभारी निरीक्षक के साथ थाने पर बैठे थे। एसएचओ द्वारा मुझसे कहा गया कि चलिए जो जाम लगा लगा रहे है उन लोगों को समझाया जाए। तब मेरे द्वारा जाम लगाने वालों को समझाया भी गया तब तक पता चला कि मेरे उपर भी जाम लगाने के संबन्धित धारा में एसएचओ द्वारा मुकदमा दर्ज कर दिया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस अगर बिना जांच के ऐसी ही कार्यवाई करती रही तो जनता का पुलिस से भरोसा उठ जाएगा।अगर मामले का सही तरीके से जांच कर निस्तारण नही किया गया तो आगामी पांच मार्च को गड़वार थाना चौराहे पर आत्मदाह कर लूंगा। ताकि मुख्यमंत्री को भी यह सूचना मिले कि भाजपा कार्यकर्ता उनके कार्यकाल में  सुरक्षित नही है। बताते चले कि बीते मंगलवार को कस्बा के लाज में मिले युवक सुमित के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। स्वजनों एवं ग्रामीणों द्वारा पुलिस पर यह आरोप लगाते हुए कि बिना बताए पुलिस ने शव को  पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। आक्रोश स्वरूप स्वजनों एवं ग्रामीणों द्वारा जाम लगा दिया गया था।मौके पर आधे दर्जन थाने की फोर्स पहुंच गई थी। पुलिस द्वारा सख्ती कर जाम समाप्त कराया गया था। वही इस मामले में 14 नामजद सहित 35 अज्ञात लोगों पर जाम लगाने को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया था ।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments