नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ को लेकर गाजे बाजे के साथ निकाली गई भव्य कलश यात्रा
गड़वार (बलिया) स्थानीय कस्बा से सटे क्षेत्र के बरवां गांव स्थित शिव मंदिर परिसर में नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ की शुरुआत बुधवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हुई। इसके पूर्व यज्ञ स्थल से भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। गाजे बाजे के साथ निकली शोभायात्रा को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटी। कलश शोभायात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु जन कलश में जल भरकर हर हर महादेव व ओम नमः शिवाय का जयकारा लगाते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंचे। जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। यज्ञ संरक्षक रामविलास दास जी महाराज सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे। वहीं गुरुवार के दिन अरणि मंथन व अग्नि स्थापन किया जाएगा। वाराणसी से पधारे आचार्य श्रीनाथ शास्त्री, कृष्णमोहन चौबे, विनय उपाध्याय,राजेश उपाध्याय,निशांत चतुर्वेदी एवं कृष्णा पाण्डेय के आचार्यत्व में वेदमंत्रों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। यज्ञाचार्य पं०पिंटू बाबा के सानिध्य में विद्वान आचार्यों के मंत्रोच्चार के बीच कलश पूजन व हवन यज्ञ किया गया ।14 से 22 फरवरी तक चलने वाले इस रुद्र महायज्ञ में सायं चार बजे से प्रवचन का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसमें देश के प्रसिद्ध कथा वाचक रामनारायणाचार्य जी महाराज बक्सर वाले व प्रेमदास जी महाराज उर्फ सितार बाबा की उपस्थिति रहेगी।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments