Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

हवन व भंडारे के साथ नौ दिवसीय रूद्र महायज्ञ का हुआ समापन




गड़वार (बलिया) क्षेत्र के बरवां गांव स्थित शिव मंदिर परिसर में आयोजित नौ दिवसीय रूद्र महायज्ञ का समापन बृहस्पतिवार को हवन व भंडारा के साथ हो गया। बृहस्पतिवार को यज्ञाचार्य पं०पिंटू उपाध्याय द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर हवन का कार्य कराया गया। इस क्रम में श्रद्धालुओं द्वारा विभिन्न देवी देवताओं के नाम हवन किया। हवन करने को लेकर गांव के साथ-साथ आस पास के श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं हवन से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय बना रहा। नौ दिनों तक चलने वाला यज्ञ में प्रवचन सुनने को लेकर भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। बक्सर से आए प्रवचनकर्ता रामनारायणाचार्य जी महराज व प्रेमदास उर्फ सितार बाबा ने भी श्रद्धालुओं को विभिन्न सामाजिक सरोकार के साथ- साथ धार्मिक ग्रन्थ पर आधारित प्रवचन सुनाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जबकि यज्ञ मंडप परिक्रमा को लेकर भी महिला भी महिला-पुरुष व बच्चे काफी उत्सुक दिखे। नौ दिनों तक चलने वाला रूद्र महायज्ञ से संपूर्ण क्षेत्र भक्ति के सागर में डूबा रहा। हवन व भंडारे साथ यज्ञ का भव्य समापन हुआ। भंडारा में महा प्रसाद ग्रहण करने को लेकर भी श्रद्धालुओं की भीड़ अच्छी खासी देखी गई। इस भंडारा में समरसता झलक रही थी। भंडारा में श्रद्धालुओं को महाप्रसाद के रूप में खीर पूरी का महाभोग परोसा गया। यज्ञ के सफल संचालन में यज्ञ समिति के अध्यक्ष रामविलाश दास जी मठाधीश ने आए हुए साधु-सन्तों को अंगवस्त्र एवं माला पहनाकर विदा किए।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments