"एक कदम सेवा की ओर" पुस्तक का हुआ विमोचन
रेवती ( बलिया) । कामेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट रेवती के तत्वावधान में नगर के दक्षिण टोला में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेता राजीव उपाध्याय ने " एक कदम सेवा की ओर " पुस्तक का विमोचन किया। अपने संबोधन में कहा कि ट्रस्ट के सचिव संतोष तिवारी आज जिस तरह से जनपद पर कार्यरत रहते हुए अपने सीमित संसाधन के बावजूद लोगों के इलाज, उनको प्रशासनिक स्तर पर सहयोग प्रदान कराना आदि जैसे कार्यो के प्रति समर्पित रहते है। इसके लिए मैं उन्हें ह्रदय से बधाई देता हूं। आज कल लोग अपने पूर्वजों को तर्पण करने में भी कोताही बतरते हैं ऐसे में संतोष जी ने अपने तिवारी परिवार के पूर्वजों की ग्यारह पीढ़ी के इतिहास व वंशावली को जिस तरह पुस्तक के रूप में एक एक कड़ी की तरह जोड़ा है। उनका यह बहुत ही सराहनीय प्रयास रहा है। इस दौरान तिवारी व पांडेय परिवार के शंकर पांडेय, शंभूनाथ तिवारी,सुरेश तिवारी, सत्य प्रकाश तिवारी,विपिन तिवारी, देवेन्द्र तिवारी आदि को अंगवस्त्र तथा प्रशस्ति पत्र से अलग अलग सम्मानित किया गया। समारोह को भाजपा नेता सियाराम यादव, शशिकान्त तिवारी,राम प्रताप तिवारी, अरुण कुमार, ओमप्रकाश तिवारी,भोला ओझा आदि ने संबोधित किया। अंत में आयोजक संतोष तिवारी ने समस्त आंगन्तुकों के प्रति अपना आभार प्रकट किया।
पुनीत केशरी
No comments