Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत, वहीं एक दूसरी घटना में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक घायल,वाराणसी रेफर



गड़वार(बलिया): गड़वार-फेफना मार्ग पर स्थानीय कस्बा के हनुमान गढ़ी मन्दिर के समीप मंगलवार की रात को लगभग आठ बजे के करीब अज्ञात वाहन के धक्के से एक वृद्ध की मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।स्थानीय कस्बा के पानी टँकी निवासी बब्बन यादव(62)वर्ष मंगलवार की रात को बलिया मार्ग स्थित एक निजी मैरिज हॉल से निमंत्रण देकर अपने घर वापस पैदल ही जा रहे थे।अभी हनुमान गढ़ी मन्दिर के आगे पहुंचे ही थे कि पीछे से एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया।जिससे बब्बन यादव गंभीर रूप से घायल हो गए व घटनास्थल पर ही मौत हो गई।घटनास्थल पर राहगीरों की भीड़ जुट गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया व आवश्यक पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं रतसर- पचखोरा मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक बुरी तरह घायल हो गया। आस-पास के लोगों ने एंबुलेस व पुलिस की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया जहां स्थित की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार गड़वार थाना क्षेत्र के पड़वार गांव निवासी अतुल यादव (22 वर्ष ) पुत्र बीर बहादुर यादव बाइक से निमंत्रण में रतसर क्षेत्र के कुकुरभुका गांव जा रहा था। अचानक पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments