Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नगवा में मनाई गई विकास पुरुष पूर्व प्रधान स्वर्गीय केदारनाथ पाठक की पुण्यतिथि



दुबहर : क्षेत्र के नगवा गांव के पूर्व प्रधान स्व0 केदारनाथ पाठक की 27वीं पुण्यतिथि उनके आवास पर सोमवार को मनाई गई। उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके अपनी श्रद्धांजलि दी, तथा उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। 

 इस अवसर पर मंगल पांडेय विचार सेवा समिति के अध्यक्ष केके पाठक ने कहा कि व्यक्तित्व के धनी स्व0 केदारनाथ आजीवन समाज के शोषित, वंचित व गरीबों की लड़ाई लड़ते रहे। उनके द्वारा कराए गए विकास के कार्य आज भी उनकी याद दिलाते हैं। पूर्व प्रधान प्रतिनिधि विमल पाठक ने कहा कि स्वर्गीय पाठक के जीवन चरित्र से हम सबको अपने सामाजिक कर्तव्यों का बोध होता रहता है, क्योंकि उन्होंने अपना सारा जीवन समाजसेवा और दीन-दुखियों की मदद में अर्पित कर दिया। इस मौके पर प्रमुख रूप से राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक शिवजी पाठक, राकेश पाठक, प्रधान धर्मेंद्र यादव, राधाकृष्ण पाठक,कमलेश पांडेय ,श्याम बिहारी चौबे, राधेश्याम पाठक, विनोद पाठक, अवध किशोर पाठक, सर्वजीत गिरी, यज्ञ किशोर पाठक, मुकेश चौबे,बृज किशोर पाठक, अजीत पाठक, दिलीप राय, धीरेंद्र पाठक, मुकेश चौबे, सर्वेश पाठक, सत्येंद्र पाठक,विनय चौबे,पिंटू पाठक,मुन्ना पाठक, ओमप्रकाश पाठक, रवि पाठक, गोपाल राम, टुन्ना पाठक,सीताराम राजभर आदि मौजूद रहे।आभार अजीत पाठक संचालन बृजकिशोर  पाठक ने किया।


रिपोर्ट : - नितेश पाठक

No comments