Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में लगी आग, फटा सिलेंडर, दो झुलसे

 


लखनऊ : खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में लगी आग, फटा सिलेंडर, दो झुलसे। आजमगढ़ के महराजगंज थाना क्षेत्र के भैरवदासपुर गांव में सोमवार की सुबह एक व्य​क्ति के घर में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग गई। लोग आग बुझाने की कवायद में जुटे थे कि तेज धमकाने के साथ सिलेंडर फट गया। जिससे आग बुझाने की कवायद में जुटे दो लोग झुलस गए। इस घटना में पीड़ित परिवार की पूरी गृहस्थी ही जल कर खाक हो गई है। 

भैरवदासपुर गांव निवासी रामगढ़ यादव की रिहायशी मंडइ थी। उसकी पुत्री गंगा सोमवार की सुबह गैस जला कर खाना पका रही थी। इसी दौरान रिसाव के चलते गैस सिलेंड में आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया और पीड़ित परिवार की दोनों मंडई आग की चपेट में आ गई। यह देख गांव के लोग आग बुझाने की कवायद में जुट गए। कुछ ही देर में तेज धमाके के साथ सिलेंडर फट गया और आग का गोला सा उठा। जिसकी चपेट में आकर आग बुझाने की कवायद में जुटे बलराम व बलिहारी झुलस गए। वहीं घर गृहस्थी का सारा सामान भी अगलगी की भेंट चढ़ गया। दोनों झुलसे लोगों को अस्पताल भेज कर भर्ती कराया गया। पीड़ित के अनुसार अगलगी की इस घटना में उसकी पूरी गृहस्थी जल कर खाक हो गई है। इतना ही नहीं पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है।



By- Dhiraj Singh

No comments