दो ट्रक की आपस जोरदार टक्कर, चालक की मौत
लखनऊ : दो ट्रक की आपस जोरदार टक्कर, चालक की मौत। गौतमबुद्ध नगर जिले के दनकौर इलाके में यमुना एक्सप्रेसवे पर दो ट्रक आपस में टकरा गए और उनमें से एक के चालक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार रात गलगोटिया यूनिवर्सिटी के पास हुई।
थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि यमुना एक्सप्रेसवे में आगे चल रहे एक ट्रक में पीछे से आ रहे अन्य ट्रक ने टक्कर मार दी।
उन्होंने कहा, '' हादसे में ट्रक चालक गोविंद गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।'' थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
By- Dhiraj Singh
No comments