समता मुलक समाज की स्थापना करना हमारा मुख्य एजेंडा
मनियर, बलिया । दलितो, कुचलितो व वंचितो सहित सबको मिलाकर समता मूलक समाज की स्थापना करना मेरे पार्टी का मुख्य एजेंडा है। देश की आज़ादी के बाद जितनी भी पार्टीयां सत्ता में आई उन्होंने जाति मजहब की राजनीति की। जाति मजहब के नाम पर समाज को बांटा गया।
उक्त बातें पोलिटिकल जस्टिस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश कुमार सिद्धार्थ ने मनियर स्थित पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ जगदीश रावत अखण्ड के दरवाजे पर शनिवार को पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं।
उन्होंने कहा कि देश में गन्दी राजनीती चल रही है। जब तक वर्ण व्यवस्था व जाति व्यवस्था समाप्त नही होगी तब तक बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के धर्म निरपेक्ष विचार धारा समाज में नही पनपेगा। चाहे कितना भी विकास कर ले एक्सप्रेस वे बना ले जब तक एक्सप्रेस वे पर गढ्डे रहेगें। तो कितनी भी अच्छी गाड़ी ले ले हिचकोले खाएगी। उसी प्रकार जब तक ऊंच नीच की खाई रहेगी तो सच्चा इंसान समतामूलक समाज नही बनाया जा सकता। उन्होंने अंबेडकर बादी बौधिष्ट पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि फर्जी अंबेडकर बादी व बौधिष्ट न बने। उनसे भी अपील है कि दबे कुचले के उत्थान के लिए संगठित होकर इंसानियत व मानवता को तरजीह दे। जिसके साथ मानवता व इंसानियत होगी हमारी पार्टी उनको महत्व देगी।
इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ जगदीश रावत अखंड व राष्ट्रीय सचिव शिवजी यादव रहे।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments