ट्रिपिंग,फॉल्ट और मरम्मत के नाम पर बिजली की भारी कटौती से त्राहि त्राहि कर रहे है ग्रामीण
बलिया : बैरिया तहसील मुख्यालय से लेकर सुदूर गांवों तक ट्रिपिंग,फॉल्ट और मरम्मत के नाम पर बिजली की भारी कटौती होने से इसका खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। आए दिन क्षेत्र में होने वाले फाल्ट से उपभोक्ता उब चुके हैं। वहीं विभागीय कर्मियों की ओर से फाल्ट ठीक करने में वक्त लगने से विद्युत आपूर्ति बाधित हो जा रही है। हर दूसरे दिन 33 हजार केवीए के लाइन में दिघार से सिताब दियारा तक फाल्ट आने से बिजली के लिए त्राहिमाम मच रहा है। इन समस्याओं से निपटने के लिए 250 करोड रुपए की परियोजना यहां धरातल पर है। तार, केबिल, एचटी के तार, खंबे व 33 हजार केवीए का नया लाइन बनाना है। किन्तु पिछले 6 महीने से अभी तक केबिल ही नहीं पूरी तरह से बदला गया है।बाकी कार्य कहां से होगा। विद्युत वितरण खंड 4 के अधिशासी अभियंता से लेकर एसडीओ तक सभी बलिया रहते हैं। बैरिया के लिए स्वीकृत ऑफिस बलिया के सतनी सराय में संचालित है।अवर अभियंता भी गाहे बगाहे क्षेत्र में आते हैं। उनका आना तभी होता है जब उपभोक्ताओं से वसूली करनी होती है।अथवा चेकिंग आदि करनी होती है। सबसे अधिक दुर्व्यवस्था बैरिया विद्युत उप केंद्र के दोकटी फीडर की है। जहां लालगंज व आसपास के दो दर्जन गांवों में विद्युत आपूर्ति मे भारी कटौती की जा रही है। वहीं लोकधाम ठेकहा की भी स्थिति बद से बदतर है। ऐसे में बार-बार आग्रह के बावजूद ना तो केबल व तार बदलने के कार्य को गति दिया जा रहा है। नहीं 33 हजार की नई लाइन ही बनाई जा रही है।फलस्वरूप उपभोक्ताओं की परेशानी दिनों दिन बढ़ती जा रही है। इस बाबत पूछने पर अवर अभियंता मनोज कुमार ने बताया कि शिकायत मिलती है तो फाल्ट दूर कराया जाता है। उपभोक्ताओं को असुविधा न हो इसके लिए बिजली विभाग लगातार प्रयासरत है।
By- Dhiraj Singh
No comments