सेवा निवृत सब इन्सपेक्टर का सेवा निवृत समारोह मनाया गया
मनियर । सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के नरहनी गांव में रविवार को सीमा सड़क संगठन से सब इंसपेक्टर पद से सेवा निवृत होकर गांव आने पर तारकेश्वर पाडेय का सेवानिवृत समारोह मनाने का आयोजन किया गया । गांव पहुचते ही गांव के लोगो ने फुलमाला ,अंगबस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अपने लोगो से मिलकर तारकेश्वर पाडेय भाऊक हो गये ।समारोह में उपस्थित बक्ताओ ने कहा कि ये लोग रात में जगते है तो दुनिया निश्चिंत होकर सोती है ।जो अपना परिवार छोड़कर 41 साल 3 माह बार्डर पर रहकर हम लोग की सुरक्षा के लिए सेवा किया उनसे हमलोगो कि अपेक्षा है कि जिसतरह से सीमा पर रहकर इमनदारी से देश की सुरक्षा किया उसी तरह से गांव में रहकर भी गरीबो मजलुमो की भी सेवा करीयेगा सेवा निवृत सब इंसपेक्टर ने सेवा दौरान अपने किये गये कार्य में मिले गोल्ड मेडल को भी एक एक कर गिनाया कहा कि आप की हमलोगो को यह ट्रेनिगं दी जाती है कि आप हमेशा सेवा भाव से काम करे आप हमें सेवा का अवसर दें मैं हर पल आप की सेवा में तत्पर रहुगा ।इस मौके पर प्रमुख रूप से सेवा निवृत सुबेदार बनारसी पाण्डेय ,सेवा निवृत ए एसआई राकेश पाण्डेय ,उमाशंकर पाण्डेय ,दयाशंकर चौधरी, कन्हैया वर्मा, कुन्दन खान, रामदुलार, संकेत पाण्डेय, अजय, टुनटुन, राकेश आदि लोग रहे कार्यक्रम कि अध्यक्षता सेवा निवृत सबइंसपेक्टर सतेन्द्र नाथ पाण्डेय व संचालन पारस नाथ तिवारी ने किया ।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments