बलिया में बारात के आर्केष्ट्रा में फरमाइशी गीत बजाने को लेकर युवको ने युवक को मारी गोली
बलिया : बलिया में बारात के आर्केष्ट्रा में फरमाइशी गीत बजाने को लेकर युवको ने युवक को मारी गोली। मधुबनी गांव में मंगलवार की रात दो बजे आर्केष्ट्रा में फरमाइशी गीत और कार्यक्रम को बंद करने को लेकर संचालक और गांव के युवकों के बीच मारपीट शुरू हो गई। इसको लेकर आर्केष्ट्रा संचालक ने कुछ युवकों को मौके पर बुला लिया। बाइक से पहुंचे युवकों ने चट्टी पर घेरकर गांव के बबलू गोंड को गोली मार दी। गोली उसके जांघ में लगी। मौके की नजाकत भांप बाइक सवार युवक फरार हो गए। घायल को जिला अस्पताल लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने गोली निकालने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके। देर शाम वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। मधुबनी निवासी जयराम गोड़ के घर दो लड़कियों की बरात एक रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर व दूसरी बरात हल्दी थाना क्षेत्र के गायघाट से आई थी। गांव के ही बबलू, सूरज, बिट्टू, दिलीप,बबलू सहित अन्य उनके साथी फरमाइशी गीत और कार्यक्रम जारी रखने का दबाव बनने लगे। इसको लेकर आर्केष्ट्रा टीम और युवकों के बीच हाथापाई हो गई। युवक भी कार से अपने घर जाने लगे कि इसी बीच आर्केष्ट्रा संचालक के समर्थक बाइक से पहुंच गए। घेराबंदी कर बबलू को दौड़ा कर गोली मार दी। चौकी प्रभारी सुरेमनपुर अशोक कुमार का कहना है कि इस तरह की घटना की जानकारी उन्हें नहीं है। फिर भी मामले की जांच की जा रही है।
जितेंद्र बरात में आए आर्केष्ट्रा देखने के लिए गए थे। गांव के लोगों ने बताया कि जब वह गए थे तब आर्केष्ट्रा बंद करने की तैयारी चल रही थी।
By- Dhiraj Singh
No comments