बाईक के सामने नील गाय आने से दो घायल
रेवती (बलिया ) । स्थानीय थाना क्षेत्र के रेवती पचरुखिया मार्ग पर चलती बाइक के सामने अचानक नीलगायों के आ जाने से बाइक सवार दिघार गांव निवासी 55 वर्षीय राजेश सिंह तथा 45 वर्षीय मुकेश पाण्डेय घायल हो गए। दोनों एक बाईक से अपने गांव दिघार से रेवती आ रहे थे। चौबेछपरा गांव के पश्चिम पचरूखिया मार्ग से गुजर रहे थे । इसी दौरान नीलगायों का झुंड सड़क पार कर दूसरी तरफ जाने हेतु अचानक बाइक के सामने आकर बाइक से टकरा गया। इस टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। किसी निजी वाहन के द्वारा घायलों को सीएचसी रेवती पहुंचाय गया ।जहां प्राथमिक उपचार किए जाने के पश्चात उनकी गंभीर स्थिति देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें जिला चिकित्सालय को रेफर कर दिया।
पुनीत केशरी
No comments