मनियर इंटर कॉलेज पर RO/ARO की परीक्षा सकुशल संमपन्न
384 पंजीकृत अभ्यार्थी में से 159 ने छोडी़ परीक्षा
मनियर, बलिया। मनियर इंटर कॉलेज में लोक सेवा आयोग द्वारा समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी (RO/ARO) की परीक्षा दो पालियों में रविवार को हुई। पहली पाली की परीक्षा 9:30 बजे से 11:30 तक हुई तथा दूसरी पाली की परीक्षा 2.30 से 3:30 बजे तक हुई ।परीक्षा की सुचिता बनाए रखने के लिए काफी संख्या में पुलिस फोर्स मनियर थाना प्रभारी मंतोष सिंह की देखरेख में लगी रही। अभ्यर्थियों के सारे सामान गेट पर जमा रहे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इण्टर कालेज पर परीक्षा के लिए 384 अभ्यार्थी पंजीकृत थे । प्रथम पाली की परीक्षा में 226 अभ्यर्थी उपस्थित रहे तथा 158 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। वहीं दुसरी पाली की परीक्षा में 225 परीक्षार्थी की उपस्थिती रही व 159 अनुपस्थित रहे । परीक्षा व्यवस्थापक के रूप में जिला खाद्य पूर्ति अधिकारी बलिया के अतिरिक्त मनियर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य हरेंद्र कुमार सिंह सहित मनियर इंटर कॉलेज के स्टाफ लगे हुए थे ।जिला विद्यालय निरीक्षक भी मनियर इंटर कॉलेज पर पहुंचे थे।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments