14 माह से बकाया वेतन के भुगतान के लिए दिव्यांग ने मुख्यमंत्री को प्रेषित किया ज्ञापन
रेवती (बलिया) । स्थानीय विद्युत उप केंद्र पर आऊट सोर्स पर अस्थायी कर्मचारी के रूप में कार्यरत गायघाट निवासी सूर्य प्रताप सिंह दिव्यांग ने मुख्यमंत्री, उर्जा मंत्री सहित जिले के अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड चर्तुथ को मार्मिक पत्र प्रेषित कर परिश्रमिक भुगतान की मांग की है।
प्रेषित पत्र में आरोप लगाया है कि वर्ष 2006 में हाइटेंशन तार में जम्फर जोड़ते समय करेंट के चपेट में आने से एक बाह गवा चुका है। घटना के बाद से विद्युत उपकेंद्र पर काम कर रहा हूं।संबंधित कम्पनी से परिश्रमिक भी मिलता था। लेकिन जनवरी वर्ष 2023 , पूरे 14 महिनें से हमें परिश्रमिक नही मिल रहा है। ऐसी हालत में मेरा परिवार भूखमरी के कगार पर है। दिव्यांग सूर्य प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री से बकाया वेतन भुगतान कराने की मांग की है।
पुनीत केशरी
No comments