रोजगार मेला में 20 युवकों को दिया गया आफर लेटर
बलिया । उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन जिला सेवायोजन कार्यालय एवं दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना अंतर्गत विकासखंड स्तरीय रोजगार मेला बैरिया ब्लॉक परिसर में बृहस्पतिवार के दिन लगाया गया। मेला में पांच कंपनिया अशोक लीलैंड, अमर इंटरप्राइजेज, वोल्टास, स्टील वर्ड, लूमैक्स ऑटो रोजगार देने के लिए आई थी।पांचों कंपनियों के लिए कुल 35 युवकों ने आवेदन किया सभी का फार्म भरवाया गया। इन युवकों में से 20 युवकों को आफर लेटर भी दिया गया इस मौके पर आई टी आई के प्राचार्य संजय भारती ने बताया कि आउट सोर्सिंग नौकरी के लिए सेवा मित्र पोर्टल पर युवाओं को अपना नामांकन कर देना चाहिए। इस अवसर पर
डीपी सिंह, अरविंद कुमार गुप्ता,विपिन कुमार पांडे अरुण यादव आदि उपस्थित रहे।
By- Dhiraj Singh
No comments