नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर, भोजापुर, बैरिया में सत्र 2023-24 के वार्षिक परीक्षाफल का वितरण समारोह भव्य रूप से सफलता पूर्वक हुआ सम्पन्न
कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में पुरस्कारों का वितरण किया गया जिनमें शैक्षणिक पुरस्कार ( कक्षा में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय), संस्कृति ज्ञान परीक्षा पुरस्कार, सरस्वती प्रतिभाखोज परीक्षा पुरस्कार, शतप्रतिशत उपस्थिति पुरस्कार तथा विद्यालय में सर्वोत्तम छात्र पुरस्कार सम्मिलित थे।पुरस्कार वितरण के विषय में बताते हुए कार्यक्रम अध्यक्ष ने बताया कि विद्यार्थी जीवन ही सर्वश्रेष्ठ जीवन है जो फिर दोबारा नहीं मिलता। तदोपरांत मुख्य अतिथि ने बताया कि परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। और परीक्षाफल से हमें और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। इसी क्रम में बताते हुए विशिष्ट अतिथि ने अटल जी की कविता सुनाते हुए कहा कि परिश्रम से सब कुछ हासिल किया जा सकता है और मनुष्य परिश्रम करके जीवन के उच्चतम मूल्यों को प्राप्त कर सकता है। पुरस्कार वितरण के उपरांत सभी छात्रों को उनका वार्षिक परीक्षाफल वितरित किया गया। कार्यक्रम के अंत में आगंतुक अतिथियों का आभार प्रदर्शन प्रबंधक ने किया।कार्यक्रम बच्चों तथा अविभावकों की सक्रिय सहभागिता से नए सत्र की शुभकामनाओं के साथ सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।
By- Dhiraj Singh
No comments