सड़क जाम करने के मामले में 23 नामजद व 45 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
गड़वार (बलिया) गड़वार बलिया मार्ग पर रजवाड़ नर्जनी के समीप बीते मंगलवार को शौच करने जा रहे अधेड़ की स्कार्पियो की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गयी थी।सड़क दुर्घटना के बाद सड़क को जाम कर आवागमन अवरूद्ध कर दिया गया था। इस मामले में सुखपुरा पुलिस ने 23 नामजद व 40 से 45 अज्ञात लोगों के खिलाफ संबन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दिया है। पुलिस की माने तो बीते पांच मार्च को बलिया-गड़वार मार्ग स्थित नर्जनी, रजवाड़ चट्टी पर एक स्कार्पियो की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गयी थी। जिसके बाद ग्रामीणों ने सड़क जामकर आवागमन अवरुद्ध कर दिया था।पुलिस ने जाम हटाने का प्रयास किया,लेकिन ग्रामीण नही माने। पुलिस ने वीडियोग्राफी कराकर लोगों को चिह्नित किया। जिसके बाद अनिल कुमार यादव निवासी रंगीला का डेरा,नीरज यादव,अजय यादव,संदीप यादव,मुन्ना यादव, झगडू यादव, रमाशंकर यादव, धनजी यादव, रविन्द्र यादव,पप्पु यादव,बच्चालाल यादव,मंजीत यादव,मन जी यादव,अमित यादव,अनिल राजभर,सुनील राजभर,गणेश राजभर,पप्पु राजभर,नगीना राजभर निवासीगण रजवाड़,करनई के अलावे 40 से 45 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments