Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

एनएच 31 पर पुलिस ने बिहार जा रही भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ एक को किया गिरफ्तार

 


बलिया : बैरिया पुलिस ने गुरुवार को तड़के सुबह एनएच 31 पर सोनबरसा के निकट महंगी अंग्रेजी शराबों से भरी पिकअप को कब्जे में ले लिया चालक को गिरफ्तार कर लिया जबकि शराब तस्कर भागने में सफल रहे। यह अंग्रेजी शराब पिकअप चालक मांझी पुल के रास्ते तस्करी के लिए छपरा बिहार ले जा रहा था।

शराब बरामद करने वाले चौकी इंचार्ज बैरिया अरुण कुमार सिंह ने बताया कि कुल विभिन्न ब्रांडों के लगभग 400 बोतलों में रखे 260 लीटर अंग्रेजी शराब जिसमें रॉयल स्टेग, मेकडाल सहित अन्य महंगे ब्रांड के शराब थे वही 5 पेटी एटपीएम फ्रूटी भी थी । चालक शंकर दयाल चौधरी निवासी टोला फतेह राय को गिरफ्तार कर पिकअप यूपी 62 टी 1441 को जब्त किया गया है। उक्त शराब लाखो रुपये मूल्य की बताई जाती हैं। लोगों का कहना है कि होली के चलते इन दिनों शराब की तस्करी तेज हो गई है।



By- Dhiraj Singh

No comments