50 हजार रुपये चोरी के गहनों व तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार
चितबड़ागांव । 16 मार्च शनिवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में संदिग्ध व्यक्तियों के चेकिंग व वाहन चेकिंग के दौरान मुखाबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर बाबा ऋषि देव सिंह पीजी कॉलेज मोड़ पर उप निरीक्षक चंद्रशेखर यादव मय हमराह को एक अज्ञात युवक को पकड़ने में सफलता मिली। पूछने पर उसने अपना नाम जोगेंद्र (21 वर्ष) पुत्र वीरू राजभर साकिन-मसौनी, थाना-करीमुद्दीनपुर, जनपद- गाजीपुर बताया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर, चोरी के गहनें और 700 रुपया नगदी बरामद हुआ। चोरी के गहनों की कीमत 50000 रुपया बताया गया जो चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कारो निवासी राजकुमार वर्मा पुत्र स्व सुदर्शन वर्मा का निकला जिसके घर गत 14 मार्च को चोरी हुई थी और जिसका मुकदमा चितबड़ागांव थाने में दर्ज है। गिरफ्तार जोगेंद्र को संबंधित धाराओं में न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार चौधरी, उप निरीक्षक चंद्रशेखर यादव के साथ हेड का० सत्येंद्र कुमार, का० बबलू रैना, का० अविनाश चौधरी, धनंजय यादव सम्मिलित रहे।
रिपोर्ट अतुल कुमार तिवारी
No comments