मिठाई की दुकान से कैश बाक्स चोरी, बैरिया पुलिस ने कैश बाक्स व 62610 रुपये के साथ आरोपी तीन नाबालिगों को किया गिरफ्तार
बलिया : बैरिया पुलिस ने तीन नाबालिग चोरों को चोरी के 62610 के साथ गुरुवार को भोर में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। चौकी इंचार्ज बैरिया अरुण कुमार सिंह ने बताया कि तीनों चोर नाबालिग हैं। तीनों आरोपीय स्थानीय कस्बे के निवासी हैं।वही पुलिस चौकी के बगल में अवस्थित नारायण सेठ के मिठाई की दुकान के कैश बाक्स से बुद्धवार की रात उक्त रुपया चुराया था। जिसका मुकदमा सुसंगत धाराओं में दर्ज किया गया था। मुखबिर की सूचना पर तीनों को बैरिया कस्बे से ही गिरफ्तार किया गया है। तलाशी लेने पर चोरी का 62610 बरामद हुआ है। तीनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।जहां से उन्हें बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।
By- Dhiraj Singh
No comments