Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आग लगी में दो मवेशी झूलसे 6 बकरियां मरी

 


मनियर, बलिया। क्षेत्र के धर्मपुरा गांव में शुक्रवार कि दोपहर में अखिलेश यादव के घर से अज्ञात कारणों से लगी आग में एक पाड़ा एक पाड़ीया  बुरी तरह से झुलस गई एवं 6 बकरियां जलकर मर गई। मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक ग्रामीण आग पर काबू कर लिए थे। मिली जानकारी के अनुसार मनियर थाना क्षेत्र के बिशुनपुरा ग्राम पंचायत के धर्मपुरा गांव में अज्ञात कारणों से अखिलेश यादव पुत्र किशोर यादव की झोपड़ी में आग लग गई और आग विकराल रूप धारण कर लिया ।आग में  बृजेश कुमार यादव पुत्र किशोर यादव, शिवमंगल यादव , परमात्मा यादव पुत्र स्वर्गीय शिवनाथ यादव, राजेश यादव पुत्र स्वर्गीय दीनानाथ यादव, स्वामी नाथ यादव पुत्र स्वर्गीय रामवृक्ष यादव की झोपड़ी को भी अपने चपेटे में ले लिया। आग लगी के घटना में अखिलेश यादव की पाड़ा पाड़ी झुलस गई एवं बृजेश कुमार यादव की छ: बकरियां जलकर खाक हो गई। इसके अतिरिक्त झोपड़िया में रखे भूसा, चौकी, चोकर, खली आदि सामान भी जल गए। ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर आग पर काबू पाया । मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री राम तिवारी बबलू एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य जेपी यादव पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दिए।



प्रदीप कुमार तिवारी

No comments