Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जब शराबी ने दुकानदार से मांगा पानी, दुकानदार के मना करने पर दुकान में लगा दी आग, सबकुछ जलकर राख

 


जब शराबी ने दुकानदार से मांगा पानी, दुकानदार के मना करने पर दुकान में लगा दी आग, सबकुछ जलकर राख। चंडीगढ़ के सेक्टर-49 में फुटपाथ पर दुकान चलाने वाले एक दुकानदार ने जब नशेड़ियों को शराब पीने के लिए पानी देने से मना कर दिया तो उन्होंने रात को उसकी दुकान को आग लगा दी। मामला सोमवार रात का है।

पूरी दुकान जल चुकी है। इस कारण पूरे परिवार के सामने रोजी रोटी का संकट आ गया है।

दुकानदार की बेटी नीतू का कहना है कि उसके पिता परमेश्वर सेक्टर-49 में अपने मकान नंबर 2533 के सामने जलेबी, पकौड़ा, ब्रेड पकौड़े, नमकीन-बिस्कुट की दुकान लगाते हैं। सोमवार रात को 9:30 बजे कुछ युवक उनकी दुकान के सामने बैठकर शराब पी रहे थे। बार-बार वह उनकी दुकान पर आकर पानी मांग रहे थे। जब पिता ने पानी देने से मना किया तो वह दुकान जलाने की धमकी देकर चले गए।

रितु ने बताया कि रात को 3:30 बजे वे युवक दोबारा मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और उनकी दुकान को आग लगाकर चले गए। इसमें उनकी दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया। रितु ने बताया कि घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है और उन्होंने रात को ही पुलिस बुलाकर इस घटना की जानकारी दी लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। रितु का कहना का वह लड़कों को पहचानती है।



डेस्क

No comments