घुरे के चिनगारी से झोपड़ी में लगी आग चौकी एवं कपड़ा जले
मनियर, बलिया। मनियर थाना क्षेत्र के गंगापुर में गुड्डू तिवारी के झोपड़ी में सोमवार को करीब 12:00 बजे दिन में घूरे की चिंगारी से आग लग गई। झोपड़ी में रखे कपड़ा ,चौकी सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया । आंशिक रूप से एक मोटरसाइकिल भी जल गई। संयोग अच्छा रहा कि ग्रामीणों के अथक प्रयास से किसी तरह से आग पर काबू पाया गया तथा झोपड़ी में बंधी मवेशी के रस्सी को काटकर बाहर निकल गया।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments