भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर एसटी मोर्चा के अधिकारियों की हुई बैठक
मनियर, बलिया ।भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर शनिवार की देर शाम भाजपा के एस टी मोर्चा के जिलाध्यक्ष चन्दन गोड़ के अध्यक्षता में वृहद बैठक आहुत कि गयी जिसमें आगामी लोक सभा चुनाव में प्रत्याशियो के जीत दर्ज कराने के लिए विचार विमर्श किया गया । इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष संजय गोड़ ,प्रेश महामंत्री मु्न्ना खरवार के अलावा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष दीलीप गोड़,प्रदेश मंत्री तारकेश्वर गोड़ ,बबलू गोड़,क्षेत्रीय मंत्री राघवेन्द्र खरवार ,जिला महा मंत्री रंजना राय प्रदीप सिह सहित आदि पदाधिकारी मौजुद रहे ।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments