Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

लूट की झूठी सूचना देने वाला सीएसपी संचालक गिरफ्तार

 



मनियर, बलिया । क्षेत्र के सरवार में सीएसपी संचालक के पुत्र से तीन दिन पूर्व हुई लूट की घटना का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा करते हुए सीएसपी संचालक  संजय चौहन को झूठी सूचना देने का आरोपी मानते हुए गिरफ्तार कर उसके घर से नगदी बरामद कर न्यायालय भेज दिया।  

बता दें कि पुलिस को सीएसपी संचालक ने तीन लाख रुपए लूट की लिखित तहरीर दी थी। पुलिस ने बताया कि जाचोपरांन्त घटना से संबंधित लोगों व सीएसपी संचालक से पूछताछ किया गया तो सीएसपी संचालक ने संदेहास्पद बयान दिया। घटना के बारे कड़ाई से पूछताछ के दौरान बताया कि मुझसे गलती हो गई है। मैं लूट की फर्जी सूचना दिया हूं तथा रूपया अपने बिस्तर के नीचे छिपाकर रखा हूं। संचालक के बताएं अनुसार बिस्तर के नीचे से लाल रंग की थैली निकाली गई तो थैली से नोटों की गड्डी निकली। जिसमें पांच सौ के चार सौ 48, दो सौ की 23 नोट, सौ की 217 तथा बीस के चार कुल दो लाख पैतालीस हजार तीन सौ अस्सी रूपये बरामद हुए।  पुलिस के अनुसार सीएसपी संचालक आरोपी संजय चौहान द्वारा घटना का अंजाम देकर अज्ञात व्यक्तियों की छति कारित करने के उद्देश्य से आरोप लगाया गया। जांच में पाया गया कि संचालक द्वारा गलत सूचना दिया गया है।  पुलिस ने सीएससी संचालक पर संबंधित धाराओं मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मनियर मंतोष सिंह, उप निरीक्षक राजेश राय, कांस्टेबल विजय पटेल, भानू प्रताप यादव, अंकित सिंह, आलोक कुमार आदि शामिल रहे।



प्रदीप कुमार तिवारी

No comments