प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बैरिया इकाई की बैठक सम्पन्न
बलिया : प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बैरिया इकाई की बैठक स्थानीय डाकबंगला पर रविवार के दिन तहसील अध्यक्ष शिवदयाल पांडेय मनन के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बैठक में संगठन के मजबूती पर बल देते हुए चर्चा किया गया। अध्यक्ष शिव दयाल पांडेय मनन ने कहा कि संसदीय चुनाव के सभी साथी किसी का पक्षकार या विरोधी बनकर पत्रकारिता न करे।
बैठक में सदस्यता शुल्क जमा करने को कहा गया साथ ही परिचय पत्र बनाने की बाते हुई। कोषाध्यक्ष अजय कुमार सिंह मंटू ने अपने तरफ से बैरिया के सभी सदस्यों का अपनी तरफ से सदस्यता शुल्क जमा कर दिया। कोषाध्यक्ष ने कहा कि हमारे तहसील में पत्रकारों से किसी तरह का पैसा नही लिया जाएगा। इस अवसर पर संरक्षक रविंद्र सिंह, वीरेंद्र मिश्र, अखिलेश पाठक,विद्या भूषण चौबे,दया शंकर तिवारी, धीरज सिंह, करुणा सिंधु दिवेदी,रमेश पांडेय, विवेक पांडेय,रविंद्र मिश्र सतेंद्र पांडेय,निर्भय पांडेय,उमेश पाठक, कृष्णकांत पाठक आदि मौजूद रहे।
By- Dhiraj Singh
No comments