Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सीएसपी संचालक से मार पीटकर पैसा लुटने के लगे आरोप के मामले में दूसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली संचालक ने दी लिखित तहरीर

 



मनियर, बलिया । सीएससी संचालक को मारपीट कर तीन लाख रू लुटने के आरोप के  मामले मे दूसरे दिन भी पुलिस हाथ खाली संचालक ने कारवाई के लिए पुलिस को लिखित तहरीर दी  समाचार लिखे जाने तक पुलिस के पास कोई अपडेट नहीं ।गौर तलब हो कि सरवार में बडौदायू०पी० बैक के  सीएससी सेन्टर में शनिवार को घुसकर नकाबपोश बादमाशो ने लगभग तीन लाख  रूपये लेकर भागने में सफल रहे तथा संचालक को मारपीट कर घायलकर नशीला पधार्थ सुघा दिया घटनाकेबाद स्थानिय लोगो ने सीएसपी संचालक के पुत्र सुर्यप्रताप  को प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र मनियर पहुचाया जहां से जिलास्पताल रेफर कर दिया गया ।रविवार को सीएससी संचालक संजय चौहान ने मनियर थाने पर पहुचकर पुलिस को लिखित तहरीर दी कि मै सरवार मे बडौदा बैक का सीएसपी चलाता हुँ शनिवार को मै घर पर नहीं था मेरा लड़का सुर्यप्रताप  सीएसपी पर आनलाईन काम करने के लिए पहुचा दरवाजा खोलकर बैठ रहा था कि पिछे अज्ञात लोगो ने हमला कर बैग से लगभग तीन लाख रूपया लेकर भागने में सफल रहे लड़का गिरकर बोहोशी हालत में था आसपास के लोगो ने उसे प्रथमिक स्वास्थ केन्द्र मनियर पहुचाया जहां से जिलास्पताल रेफर कर दिया कल गांव नहीं होने के कारण लिखीत सुचना आज आप को दे रहा हुँ बादमाशो के खिलाफ कार्वाही करने की कृपा करें ।इस संबध में पुछे जाने पर थानाप्रभारी मनियर मंतोष सिह ने कहा कि दोपहर में तहरीर मिली है अभी कोई कार्यवाही नही हुई है ।


प्रदीप कुमार तिवारी

No comments