द होराइजन स्कूल गड़वार में अभिज्ञान आडोटोरियम का उद्घाटन सात मार्च को
गड़वार (बलिया) द होराइजन स्कूल में अभिज्ञान आडोटोरियम का उद्घाटन सात मार्च को किया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य एस.के.सिंह ने बताया कि अभिज्ञान आडोटोरियम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि एडिशनल डायरेक्टर आफ पुलिस उत्तर प्रदेश लखनऊ आइपीएस प्रकाश डी.के कर कमलों द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बलिया पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा एवं एडीजे भोजपुर,आरा अरविन्द कुमार सिंह मौजूद रहेंगे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments