मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
रेवती (बलिया) । गोपाल जी मेमोरियल स्कूल रेवती का सत्र 2023 - 024 का परीक्षा परिणाम 29-03-2024 को घोषित किया गया । जिसमें खुशी गुप्ता, मुकेश चौरसिया, विक्की सिंह, आदर्श ठाकुर, शिवम प्रताप, अनुष्का पाण्डेय,प्रिंस साह, नव्या तिवारी,उज्ज्वल वर्मा आदि अनेक छात्र-छात्राओं ने विशेष योग्यता के साथ सर्वाधिक अंक अर्जित किए । विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश चतुर्वेदी ने सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का मनोबल एवम उत्साह वर्धन करते हुए उन्हे विशेष रुप से पुरस्कृत व सम्मानित किया । प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि नई शिक्षा नीति का लक्ष्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना,नवाचार को बढावा देना और समग्र विकास को बढावा देकर शिक्षा प्रणाली को बदलना है। एक शिक्षार्थी केन्द्रित दृष्टिकोण की आवश्यकता पर जोर देती है जो महत्वपूर्ण सोंच, रचनात्मकता और समस्या समाधान पर केन्द्रित है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अजीत श्रीवास्तव , संरक्षक अशोक श्रीवास्तव ने मेघावी छात्र छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
पुनीत केशरी
No comments