दो बाईकों के सटने को लेकर हुए विवाद में चाकू लगने से एक युवक घायल
रेवती (बलिया)। नगर के उत्तर टोला पोस्ट आफिस के समीप गुरुवार को दिन में ढ़ाई बजे दो बाईकों के सटने को लेकर हुए विवाद में चाकू लगने से कस्बे के वार्ड नंबर 12 निवासी रोहित सिंह घायल हो गया। आस पास मौजूद लोगों द्वारा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती पर भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे जिला चिकित्सालय बलिया के लिए रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार एक बाईक से रोहित सिंह अपने दो दोस्तों सरवन व राहुल के साथ बाजार से घर जा रहा था। इसी बीच सामने से आ रही एक बाईक के इन्डिकेटर से रोहित की बाईक सट गई। इसको लेकर उक्त अज्ञात बाईक चालक युवक से कहासुनी हो गया। कहासुनी में विवाद होने पर उक्त बाईक चालक रोहित सिंह के छाती के बाएं तरफ ऊपरी हिस्से पर चाकू मारकर फरार हो गया। सूचना सूचना मिलते ही थाना के वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रभाकर शुक्ला अस्पताल पर पहुंचे तथा घायल युवक से घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उप निरीक्षक ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
पुनीत केशरी
No comments