पीकअप वैन पर रखें बैट्री के तार के स्पर्श से युवक की मौत
रेवती (बलिया) सहतवार थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव में सोमवार को बारात के लिए पीकअप वैन पर रखें बैट्री के तार के स्पर्श से 18 वर्षीय संजीव रजक की हुई मौत से परिजनों में मातम छा गया।
बरियारपुर गांव में संजय पासवान के घर से कही अन्यत्र बारात जा रही थी। पिकअप वैन पर रखें बैट्री के तार से अचानक स्पर्श होने से संजीव वही अचेत होकर गिर पड़ा। आनन फानन में परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती लाए। जहां डा द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक परसिया गांव स्थित पराशर मुनि उ.मा. विद्यालय में कक्षा नौ में पढ़ता था। उससे बड़ा प्रिन्स व छोटा शिवम,राज तीन भाई हैं। घटना के बाद से उसके पिता शिवजी रजक अवाक है वही उसकी माता उर्मिला देवी के विलाप से गांव वालों की आंखें भी नम हो जा रही थी।
पुनीत केशरी
No comments