Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

होली दिलों के मिलन का त्योहार,आपस में मिलजुल कर मनाएं :सीओ सीटी




गड़वार (बलिया) स्थानीय थाना प्रांगण में गुरुवार को दोपहर में होली व रमजान माह के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी नगर गौरव शर्मा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के ग्राम प्रधान व संभ्रान्त नागरिकों को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी नगर ने आपसी सामंजस्य व  हर्षोल्लास के साथ त्योहार मनाने की अपील की। कहा कि नए स्थानों पर होलिका नही जलानी है। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभावी है। इसको भी ध्यान रखना है। आपसी प्रेम स्नेह का प्रतीक रंगों का त्योहार सद्भाव पूर्वक मनाएं। गैर समुदाय के त्योहार तथा उनके सम्मान को ध्यान में रखकर होली उत्सव मनाएं। त्योहारों में अराजकता करने अथवा अशांति फैलाने वालों पर विधिक कार्यवाई हो सकती है। थाना प्रभारी संजय शुक्ल ने कहा कि होली के अवसर पर शराब पीकर हुडदंग मचाने वालों व उपद्रवी तत्वों की सूचना पुलिस को दें। उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि गांवों में किसी भी प्रकार विवाद व झगड़ा होने पर उसकी सूचना डायल 112 नम्बर व थाने पर दें। पुलिस इस पर कार्यवाही करेगी। स्वयं आप कानून को हाथ में न लें। इस अवसर पर अपराध निरीक्षक राम अनुराग शुक्ला,चौकी प्रभारी रतसर परमानंद त्रिपाठी,चौकी प्रभारी ताखा संतोष यादव, एसआई सन्हैया यादव,धनशेरा वर्मा,मनु सिंह, तेतर अंसारी सहित अन्य मौजूद रहे।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments