पुलिस ने पैरामिलिट्री फोर्स के साथ किया फ्लैग मार्च, आम जनमानस को दिलाया सुरक्षा का एहसास
गड़वार (बलिया) आगामी त्योहार व संभावित लोकसभा चुनाव को शान्तिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने तथा आम जनमानस में सुरक्षा की भावना के दृष्टिगत सोमवार को प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ल के नेतृत्व स्थानीय पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स द्वारा गड़वार कस्बा व नगर पंचायत रतसर में एरिया डोमिनेशन व फ्लैग मार्च किया गया। इसके पूर्व प्रभारी निरीक्षक द्वारा पैरामिलिट्री फोर्स का माल्यार्पण व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। इस दौरान क्षेत्र वासियों को भरोसा दिलाया गया कि आगामी संभावित लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। वहीं अफवाह पर ध्यान न देने व आपस में शांति,सहयोग व सौहार्द बनाए रखने की अपील करते हुए कहा गया कि अफवाह फैलाने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को दें वहीं संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग भी की गई। इस मौके पर पैरामिलिट्री फोर्स व स्थानीय पुलिस मौजूद रही।
रिपोर्ट: धनेश पाण्डेय
No comments