Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आयो रे आयो शुभ दिन आयो डांस से छात्राओं ने वार्षिकोत्सव में बिखेरा जलवा

 


 रेवती (बलिया) आर एन पी पब्लिक स्कूल रेवती के तीसरे वार्षिकोत्सव में बच्चों के डांस, नृत्य, एकाकी नाटक, ग्रुप डांस आदि ने उपस्थित लोगों को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत ,विराजो मां इस हृदय में, मुझे क्यो भूल जाती हो तथा,आयो रे आयो रे शुभ दिन आयो रे सरस्वती वंदना व स्वागत गीत से हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि चौरी चौरा गोरखपुर के निषाद पार्टी के विधायक श्रवण निषाद ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों की प्रतिभा को पहचान मिलती है। पठन पाठन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। समारोह से पूर्व नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय शंकर पांडेय कनक ने मुख्य अतिथि विधायक निषाद को चांदी का मुकुट, विद्यालय की प्रबंधक सुनीता पांडेय द्वारा बुकलेट तथा राजेश गुप्ता,राजू पांडेय, गोलू पटेल आदि द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के छात्र व छात्रा आरोही व आर्यन द्वारा किया गया। अंत में प्रधानाचार्य विनोद कुमार स्वांग ने उपस्थित लोगों के प्रति अपना आभार प्रकट किया। इस दौरान कलयुगी पांडेय,नशीम, इमरान आदि मौजूद रहे।


पुनीत केशरी

No comments