तीसरी बार लोकसभा सलेमपुर से बीजेपी उम्मीदवार बनाये गये सांसद रविन्द्र कुशवाह का जनआशिर्वाद यात्रा मनियर पहुचने पर जोरदार स्वागत
मनियर, बलिया । सलेमपुर लोक सभा से दो बार सांसद रहे व तीसरी बार बीजेपी से उम्मीदवार बनाये गये सांसद रविन्द्र कुशवाहा का जन आशिर्वाद यात्रा काफिला शुक्रवार को सिन्दरपुर से काजीपुर ,खरीद,निपनिया, बहदुरा, असना ,पिलुई चान्दुपाकड़ होते हुए मनियर बस स्टैन्ड पहुचा । जगह जगह पर उपस्थित कार्यकर्ताओ ने बांसडीह विधायक केतकी सिह के मौजुदगी में फुलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया ।सांसद ने देवी देवताओ के साथ साथ जनता का भी आशिर्बाद प्राप्त किया ।फिर काफिला बांसडीह सहतवार रेवती के रवाना हो गया स्वागत करने वालो में युवा नेता गोपाल जी, राजेश सिह ,योगेन्दर सिह ,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधी गोपाल सोनी, प्रधान अशोक पाठक, विजय प्रकाश गुप्ता, शितांशु गुप्ता, शषिभुषण सोनी, अमरेन्दर सिह, सतीश सिह,चुली बाबा, राजकुमार गुप्ता आदि लोग मौजुद रहे ।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments