कमरे में ताला लगाए जाने को लेकर हुए विवाद में जमकर मारपीट
मनियर, बलिया। जमीनी विवाद को लेकर घर में ताला मारे जाने पर बुधवार को विवाद हो गया । मामला मारपीट में तब्दील हो गई।विवाद का वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक महिला चोटिल होने के कारण अचेत हो गई है जिसकी नाक दबाकर होश में लाया जा रहा है तथा वहीं दूसरी वीडियो में दो पुरुष एवं एक महिला हाथ में डंडा लिए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो की पड़ताल की गई तो मामला मनियर थाना क्षेत्र के बहदुरा ग्राम पंचायत के गायघाट मौजे की निकली ।घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के ज्येष्ठ और उसके भवहू का मामला है। दोनों पक्ष जमीनी विवाद को लेकर अपने-अपने हिस्से के घर के कमरे एवं डेरे की कमरे में ताला लगाए थे। बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह घायल महिला अपने नाबालिग बच्चों के साथ अपने कमरे में सोई हुई थी कि उसका ज्येष्ठ ने बाहर से उसके कमरे में ताला लगा दिया। घायल महिला का पति बाहर में है ।वह अपने दो नाबालिग बच्चों के साथ रहती है। ताला लगाने के बाद 112 नंबर पुलिस मौके पर पहुंची। 112 नंबर पुलिस ने ताला खुलवाया एवं दोनों पक्षों को शांत कराकर वापस चली आई ।इसके बाद दोनों पक्ष आपस में उलझ गए जिसमें महिला रंभा देवी पत्नी राजकुमार साहनी निवासी बहदुरा बघौता घायल हो गई तथा दूसरे पक्ष से अनीता देवी 45 वर्ष निवासी बहदुरा गायघाट एवं मनोहर साहनी निवासी बघौता गायघाट भी आंशिक रूप से चोटिल हो गया ।बताया जा रहा है कि रंभा देवी एवं अनीता देवी को इलाज के लिए जिला अस्पताल बलिया के लिए रेफर किया गया है ।इस संदर्भ में पूछे जाने पर थाना प्रभारी मनियर मंतोष सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष एक ही परिवार के हैं।थाने पर एक पक्ष आया था जो इलाज कराने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पर गया है अभी दूसरा पक्ष नहीं आया है नहीं हमें कोई तहरीर मिली है तहरीर मिलने पर उचित कार्यवाही की जाएगी।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments