रेवती नगर क्षेत्र में उल्लास पूर्वक मना होली का पर्व
रेवती (बलिया) । नगर क्षेत्र में होली का पर्व शान्ति व उल्लास पूर्वक मनाया गया। सुबह से दिन में दो बजे तक रंगों की होली खेली गई। शाम को नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय, भाजपा नेता मांडलू सिंह, समाजसेवी पप्पू पांडेय, राजेश गुप्ता, व्यापार मंडल के अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता के आवास पर बड़ी संख्या में लोगों ने अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की बधाई दी। थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह ने बताया कि नगर के बीज गोदाम, बड़ी मस्जिद,गुदरी बाजार तिराहा आदि पांच स्थानों पर पुलिस की पिकेट ड्यूटी लगाई गई थी। पुलिस की सख्ती के चलते पूरे थाना क्षेत्र में शांति पूर्ण तरीके होली का पर्व संपन्न हुआ।
पुनीत केशरी
No comments