पांच पौधो के रोपण के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का हुआ समापन
रेवती (बलिया) । दूजा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई द्वय के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन सोमवार की शाम पांच वृक्षों के रोपण के साथ समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि प्रियंका पाण्डेय, प्रवक्ता, गृहविज्ञान विभाग रही। कार्यक्रम के प्रारंभ में आये हुए अतिथि गणों द्वारा छितवन एवं नीम के पाँच पौधों का रोपण किया गया। समारोह में शिवरार्थियों ने अपने भाषण, देश भक्ति गीत एवं लघु नाटकों द्वारा सभी को भाव विभोर कर दिया । मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम अपनी कड़ी मेहनत एवं सच्ची लगन से ही अपना और अपने समाज का विकास कर सकते हैं। विशिष्ट अतिथि श्री पवन गुप्ता ने कहा कि हमें राष्ट्रीय सेवा योजना से प्राप्त अनुभवों को आत्मसात करते हुए समाज को लाभान्वित करना चाहिए। महाविद्यालय के अजीत यादव, विभागाध्यक्ष, शिक्षाशास्त्र अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि हमें राष्ट्रीय सेवा योजना का आदर्श वाक्य 'मुझको नहीं तुझको' जो भारतीय संस्कृति में निहित सेवा भाव को परिलक्षित करता है के अनुरूप आचरण करने की आवश्यकता है। समापन कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त शिक्षक/ शिक्षणेत्तर कर्मचारी गण, गणमान्य नागरिक गण तथा 100 स्वयंसेवक / स्वयंसेविकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन व शिविर की आख्या कार्यक्रम अधिकारी डा.जयप्रकाश सिंह ने प्रस्तुत की। इस दौरान प्राचार्य डा. कुमार पंकज सिंह मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments