Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मई के अंतिम सप्ताह तक इस थाना के पुलिस कर्मियों को मिल जायेगा आवास सुविधा

 


 रेवती ( बलिया) स्थानीय थाना पर 4 स्थाई, 5 प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर,एक एस एच ओ सहित 10 दरोगा, 9 हेड कांस्टेबल, 8 महिला आरक्षी सहित 57 पुलिस कर्मी के अलावा 30 होमगार्ड,10 पीआरडी जवान कुल 97 लोगों का वर्तमान में स्टाप है। 

किन्तु बैरक व आवास के अभाव में दरोगा से लेकर पुलिस कांस्टेबलों को इधर उधर किराए व थाना से सटे प्राथमिक विद्यालय में बने जर्जर सामुदायिक भवन में रहने पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

प्रदेश सरकार द्वारा बैरक के निर्माण के लिए करोड़ों रूपए आवंटित किया गया है। लैट्रिन , बाथरूम आदि सुविधाओं से युक्त चार मंजिला आरक्षी बैरक व चार विवेचना कक्ष का तेजी से निर्माण कार्य चल रहा है। मई, जून तक कार्य पूरा होने के बाद आवास की समस्या का स्थाई रूप से समाधान हो जाएगा। 

सन 2001 में प्रशासनिक भवन का निर्माण हुआ किन्तु आवास के लिए धन निर्गत नही होने से पुलिस कर्मियों को किराए व जुगाड़ के मकान में रहते काफी दुश्वारिया झेलनी पड़ रही है। इस समय शासन स्तर से बैरक व विवेचना कक्ष के  निर्माण के धन आवंटित किया गया है। किन्तु एस एच ओ आवास के लिए कोई धन नहीं निर्गत किया गया है। ऐसे में थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह द्वारा जन सहयोग से थानाध्यक्ष आवास का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि निर्माणधीन चार मंजिला बैरक में सारी सुविधाओं से युक्त 6 हाल,नीचे 8 कक्ष तथा चार विवेचना कक्ष के निर्माण के  अलावा अपने स्तर से थाना को नया लुक देने का कार्य चल रहा है।


पुनीत केशरी

No comments