फांसी लगाकर विवाहिता की आत्महत्या के मामले में पति सास व ससुर पर मुकदमा, गिरफ्तार
बलिया : फांसी लगाकर विवाहिता की आत्महत्या के मामले में पति सास व ससुर पर मुकदमा, गिरफ्तार। श्रीपतिपुर गांव में शनिवार की रात फांसी लगाकर विवाहिता की आत्महत्या के मामले में मायके वालों की तहरीर पर दोकटी पुलिस ने पति, सास, ससुर पर दहेज उत्पीड़न व आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर तीनों आरोपितों को उनके घर से ही गिरफ्तार कर लिया है।
थानाध्यक्ष दोकटी ने बताया कि निशा पुत्री शिवबचन गोंड की शादी 10 वर्ष पूर्व ब्रह्मदेव साहू से हुई थी। शनिवार को मवेशियों के गोबर उठाने के मामले में सास से कहा-सुनी के बाद निशा ने कमरे में फंदे पर लटक कर जान दे दी।
By- Dhiraj Singh
No comments