Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

छप्पर के पास आग जलाने को लेकर हुए विवाद में कुल सात लोग हुए घायल

 


मनियर, बलिया । क्षेत्र के मुड़ियारी गांव में मंगलवार को छप्पर  के पास आग जलाने को लेकर दो पक्षो में  हुए विवाद में सात  लोग घायल हो गये आस पास के लोगो ने प्रा० स्वा ० केन्द्र मनियर पहुचाया जहां इलाज चल रहा है । मिली जानकारी के अनुसार मुड़ियारी गांव में मंगलवार की दोपहर  कुछ बच्चे छप्पर के पास आग जला रहे थे दुसरे पक्ष के लोगो मना किया कि इसी बीच विवाद हो गया मामला मारपीट में बदल गया जिसमें  दो पक्षो के बीच हुई मारपीट मे सात लोग घायल हो गये एक पक्ष से चार लोग 1-शीवकुमार साहनी 60 वर्ष ,2-वीरेन्दर साहनी 38 वर्ष पुत्र शीवकुमार 3- तारा 36 वर्ष पत्नी वीरेन्दर साहनी4-रंजु 17पुत्री वीरेन्दर व दुसरे पक्ष से तीन लोग 1-सहोदरी देवी 40 वर्ष पत्नी महेश साहनी 2-अतीश 18 वर्ष पुत्र महेश 3- सुगी 15 वर्ष पुत्री महेश साहनी कुल सात लोग घायल हो गये सभी घायलो का इलाज प्रा० स्वा० केन्द्र मनियर पर चल रहा है ।



प्रदीप कुमार तिवारी

No comments