नकाबपोस बादमाशो ने बडौ़दा यू०पी० बैक के सीएससी संचालक से की लुट, पुलिस हलकान
मनियर।क्षेत्र के सरवार में सीएसपी सेंटर में शनिवार को घुसकर नकाबपोश बदमाशों ने लगभग तीन लाख रुपए लूटे तथा संचालक को मारपीट कर घायल कर दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सीएसपी संचालक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
आरोप है कि सरवार निवासी संजय चौहान बैंक ऑफ बड़ौदा का सीएसपी चलाता है। शनिवार को उसका बीस वर्षीय पुत्र सूर्य प्रताप चौहान जैसे ही सुबह करीब दस बजे गांव स्थित सीएसपी सेंटर खोल रहा था कि इसी बीच कुछ नकाबपोश बदमाश पहुंचे और उसको मारपीट कर घायल कर दिया। साथ ही उसको नशीला पदार्थ सुंघा कर उसके सीएसपी सेंटर से पैसे निकाल लिए। आरोप है कि संचालक वह बैंक से पैसा शुक्रवार के दिन लाया था। काउंटर में कितने रुपए थे तथा कितने लोगों ने लूट की घटना को अंजाम दिया यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है, क्योंकि घायल युवक बताने में कुछ असमर्थ है। घटना की सूचना के बाद पुलिस भी हलकान रही। उधर, थाना प्रभारी मंतोष सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। जबकि बांसडीह सीओ प्रभात कुमार का कहना है कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments