Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

एसडीएम ने किया एचडीएफसी बैंक का उद्घाटन

 


चितबड़ागांव।नगर पंचायत चितबडागांव के श्रीराम कोल्ड स्टोरेज के पास नवनिर्मित भवन में पहले मार्च शुक्रवार को एचडीएफसी बैंक का उद्घाटन उपजिलाधिकारी सदर आत्रेय मिश्रा द्वारा चेयरमैन अमरजीत सिंह एवं एचडीएफसी बैंक के कलस्टर हेड कांजी रहमान की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित करते हुए फीता काटकर किया गया।

उक्त अवसर पर शाखा प्रबंधक सुशील राय ने पुष्प गुच्छ भेंट किया। एचडीएफसी बैंक कलस्टर हेड काजी रहमान ने उपजिलाधिकारी सदर आत्रेय मिश्रा एवं नगरपंचायत चितबडागांव चेयरमैन अमरजीत सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। चेयरमैन अमरजीत सिंह ने नगरपंचायत में बैंक खुलने पर खुशी जताते हुए कहा कि बलिया के बाद चितबडागांव में शाखा खुलने से बैंकिंग कारोबार से जुड़े स्थानीय लोगों को काफी सहुलियत हो गया।

उक्त अवसर पर जमुना राम महाविद्यालय के प्रबन्धक धर्मात्मा नन्द गुप्ता, श्री नारायण सिंह, राजेन्द्र अग्रवाल, प्रशांत कुमार मिश्र,सौरभ सिंह,सत्यम सिंह, अमित कुमार सिंह, आनंद सिंह इतिहास क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। शाखा प्रबंधक सुशील राय ने आये हुए अतिथियों प्रति आभार व्यक्त किया। 


रिपोर्ट अतुल कुमार तिवारी

No comments