बिहार के विद्युत विभाग ने रोकी बलिया के आधा दर्जन गांवों की बिजली
बलिया : बिहार के विद्युत विभाग ने रोकी बलिया के आधा दर्जन गांवों की बिजली । बिहार राज्य विद्युत बोर्ड ने गंगा पार स्थित नौरंगा, चक्की नौरंगा, भुवाल छपरा, उदई छपरा के डेरा सहित छह गांवों की बिजली 72 घंटे से ठप कर दी है।
बिहार के बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग पर 24 करोड़ 92 लाख रुपया विद्युत बिल का बकाया है। विद्युत विभाग के एसडीओ अंबुज तिवारी ने इतना बकाया नहीं होने की बात करते हुए कहा बिहार से नौरंगा गांव व आसपास के गांवों के लिए बिजली ली है।
By- Dhiraj Singh
No comments