Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

गड़वार में आचार संहिता लागू होते ही उतरने लगे होर्डिंग और बैनर




गड़वार (बलिया) चुनाव आयोग की ओर से लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही आदर्श आचार चुनाव संहिता भी लागू हो गई है। आचार संहिता लागू होते ही सरकारी तंत्र हरकत में आ गया है। कस्बा में जगह-जगह लगे नेताओं और सियासी पार्टियों के प्रचार वाले होर्डिंग बैनर उतारे जाने लगे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार के आदेश पर शनिवार को स्थानीय थाना प्रभारी संजय शुक्ल के निर्देशन में पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने नेताओं के होर्डिंग, बैनर और पोस्टर उतारने का अभियान शुरू कर दिया। कस्बे के साथ ही बाजार,त्रिकालपुर तिराहा,थाना चौराहा एवं खरहाटार सहित थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर लगे होर्डिंग एवं बैनर उतरवाया गया,साथ ही प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ल ने लोगों से शांतिपूर्ण और निर्भिक होकर मतदान करने की अपील की साथ ही कहा अराजकतत्वों पर कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments